पुलिस पर लापरवाही का आरोप, सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रॉबर्ट्सगंज के नई बाजार, बछौंधा गांव में रविवार सुबह 20 जुलाई 2025 को एक गाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक रुस्तम ने इसे साजिश बताते हुए गांव के ही दो व्यक्तियों शमीम और अख्तर पर जहर देने का आरोप लगाया है। रुस्तम के अनुसार, कुछ दिन पूर्व इन दोनों ने उसे जान से मारने और पशु को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना नई बाजार चौकी इंचार्ज को दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। 21 जुलाई को जब रुस्तम ने दोबारा कॉल किया तो पुलिस ने फोन भी रिसीव नहीं किया।
पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर रुस्तम ने उसी दिन 21 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। स्थानीय ग्रामीणों ने भी घटना को गंभीर बताते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है। फिलहाल, पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ग्रामीणों की नजर अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी है।

Author: Pramod Gupta
Hello