July 22, 2025 7:59 am

जमीन कब्जे को लेकर तनाव, असलहाधारी बाउंसरों की दबंगई पर मुकदमा दर्ज

सोनभद्र। विंढमगंज (सुमन गुप्ता) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार अंतर्गत राजस्व गांव सुई चट्टान में जमीन कब्जे को लेकर शनिवार शाम को बवाल हो गया। किसान सुरेंद्र यादव की जमीन पर कथित रूप से कब्जा करने पहुंचे लगभग आधा दर्जन असलहाधारी बाउंसरों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति तनावपूर्ण होते देख स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और तत्काल हस्तक्षेप कर हालात को संभाला। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में किसान सुरेंद्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने विनय श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव समेत सभी बाउंसरों के खिलाफ IPC की धारा 106/25, 352, 351(3), 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।  ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि वर्ष 1990 के दशक में हुए भू-राजस्व सर्वेक्षण के दौरान अधिकारियों की मिलीभगत से कई लोगों ने गलत तरीके से अपने नाम चढ़वाए थे, जिससे अब जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुरेंद्र यादव के पूर्वजों के समय से जोती जा रही जमीन पर अब कुछ लोग जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को सुरेंद्र यादव की फसल लगी जमीन को जबरन जोतने का प्रयास किया गया, जिस पर गांव में तनाव फैल गया। लेकिन समय रहते प्रशासन के हस्तक्षेप से बड़ी अनहोनी टल गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!