सोनभद्र। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार निर्देशानुसार श्रावण मास में भोलेनाथ के दरबार में जल चढ़ाने वाले भक्तों को लेकर किसी तरह से चूक ना हो सरकार हर तरह से अलर्ट है उत्तर प्रदेश शासन के गाइडलाइन के अनुसार श्रावण मास में कांवरियों का बहुत बड़ा जत्था विजयगढ़ दुर्ग से जल लेकर शिव द्वार बाबा धाम भोलेनाथ के दरबार में जल चढ़ाया जाता है इसी के तहत विजयगढ़ दुर्ग किला पर जाने में किसी प्रकार की शिव भक्तों को समस्या न हो शासन प्रशासन द्वारा हर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के तहत आगामी जलाभिषेक कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सीडीओ जागृति अवस्थी व क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा विजयगढ़ दुर्ग पर चल रहे सुलभ
शौचालय मरम्मत कार्यों का तथा शिव भक्तों को जल लेकर जाने वाले रास्तों को साफ सफाई सुगम बनाने हेतु निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा लगातार श्रावण मास में जल लेकर जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की समस्या ना हो क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए हर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।
