सोनभद्र। दिनांक 16 जुलाई 2025 को जनपद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि चार युवक मारकुंडी घाटी क्षेत्र में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर हाथ में बंदूक लेकर सोशल मीडिया पर डालने हेतु वीडियो (रील) बना रहे थे। वीडियो में अभियुक्तगण हथियार लहराते हुए और अदला-बदली करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे आमजनमानस में भय एवं असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई। इस गंभीर प्रकरण को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच एवं सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर समाज में भय, अशांति अथवा भ्रम का माहौल उत्पन्न करता है, तो उसके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 एवं 292 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। सोनू कुमार, पुत्र मनोरमा राजभर निवासी ग्राम लखनापार, थाना सिकन्दरपुर, जनपद बलिया, वर्तमान पता अल्ट्राटेक कॉलोनी, डाला (जी-41/28) थाना चोपन आयु लगभग 27 वर्ष, अरविन्द श्रीवास्तव, पुत्र सर्वनाथलाल श्रीवास्तव निवासी गौरवनगर, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र आयु: लगभग 28 वर्ष, सरताज, पुत्र बाजारु उर्फ कमालुद्दीन निवासी सुईया चट्टान, सलखन, थाना चोपन आयु लगभग 19 वर्ष, सलमान खान, पुत्र अबरार हुसैन निवासी सलखन मार्केट, थाना चोपन आयु लगभग 19 वर्ष गिरफ्तारी करने वाली पुलिस उपनिरीक्षक धर्मनारायण भार्गव, चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन कांस्टेबल अनिल कुमार, चौकी गुरमा, थाना चोपन कांस्टेबल बृजेश कनौजिया, चौकी गुरमा, थाना चोपन जनपद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारीपूर्वक करें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, उकसाऊ या समाजविरोधी गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थाने या हेल्पलाइन पर दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Author: Pramod Gupta
Hello