– जनपद के बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार-
– रोजगार मेलें में कुल 53 अभ्यर्थियों का चयन
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत है। युवाओं व बेरोजगारों के पलायन को रोकने के लिए उन्हें उन्हीं के जनपद में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में रॉबर्ट्सगंज के लोढ़ी स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय मे बुधवार को सुबह दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 125 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस मेले में जनपद एवं बाहर की कई कंपनियों ने हिस्सा लिया जिनमे डीसेट्स, फरीदाबाद, शिव शक्ति एग्रीटेक लि० वाराणसी, गौतम सोलर प्रा० लि0, भिवानी, हरियाणा, सूद ऑटोमोबाईल्स राबर्ट्सगंज सोनभद्र, सोलेरा इण्डस्ट्रीज प्रा०लि०. मधुपुर एवं स्वाभिमान फाईनेन्स प्रा० लि० रावर्ट्सगंज इत्यादि कुल 06 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। मेले के दौरान अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों के बारे में जाना और साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार के बाद इस मेलें मे आयी कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर कुल 53 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप हर हाथ को कम मिले, ज्यादा से ज्यादा युवाओं बेरोजगारों को रोजगार मिल सके, चाहे वह लोकल लेवल पर हो चाहे स्टेट या नेशनल लेवल पर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवाओं बेरोजगारों को उनके गृह जनपद में ही रोजगार उपलब्ध कराने के अवसर प्रदान करती रहती है।
इसी क्रम में जिला सेवायोजन द्वारा रोजगार मेला कराया जाता है। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां आती हैं और जनपद के अभ्यर्थी प्रतिभाग करते हैं। रोजगार मेला मे अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म मिलता है। जिससे उन्हें जॉब मिल सके। इस रोजगार मेले का एक मकसद यह भी होता है कि जनपद के युवाओं को जनपद में ही रोजगार मिले इसके लिए लोकल कंपनियों को भी विजिट कराया जाता है। रोजगार मेला के दौरान सच्चिदानन्द, मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,जमील अहमद, प्रदीप कुमार सिंह, पवन कुमार सोनकर, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, मनोज कुमार,अंशोक कुमार मेले में आए कंपनियों के प्रतिनिधि व अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello