July 18, 2025 6:21 pm

18 जुलाई शुक्रवार को नेमना में लगेगा मेगा बिजली बिल सुधार कैम्प

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)पूर्वांचल बिजली वितरण निगम आगामी 18 जुलाई दिन शुक्रवार को नधिरा उपकेंद्र से पोषित ग्रामीण अंचल के उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल सुधार एवं बिजली सम्बन्धी समस्याओं का समाधान के लिए एक मेगा कैम्प का आयोजन नेमना गाँव में किया गया है।कैम्प में पूर्व से पंजीकृत बकायेदार क़िस्त वाले ग्राहकों को प्रथम बरियता के आधार पर शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।साथ ही अन्य उपभोक्ताओं के शिकायतों का निस्तारण तुरंत 1912 पर पंजीकरण कर समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।कैम्प में बकाया बिजली बिल जमा,नए कनेक्शन,मीटर गड़बड़ी,किस्तों में बिल जमा करने,लोड बढाने सहित बिजली विभाग से जुड़े प्रत्येक समस्या का निस्तारण मौके पर ही विभाग के सम्बन्धित अधिकारी कैम्प में उपस्थिति रह कर करेगें।इस बाबत एसडीओ म्योरपुर शिवम गुप्ता ने जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अवसर का सभी लोग लाभ उठाएं और समय से कैम्प में पहुँच कर योजना का लाभ लें।कैम्प में मीटर नम्बर बिजली सम्बन्धित कागजात और 01 मिनट का रनिंग मीटर वीडियो अवश्य लेकर आएं।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!