July 18, 2025 6:12 pm

मुकेश कुमार अवकाश प्राप्त अपर महाप्रबंधक को दी गई विदाई

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित रिहंदेश्वर महादेव मंदिर समिति एवं भास्कर क्लब द्वारा मुकेश कुमार अवकाश प्राप्त अपर महाप्रबंधक टीएसी को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह धार्मिक पुस्तक एवं उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती कुमार एवं पुत्र इशान कुमार को भी धार्मिक पुस्तक प्रदान कर विदाई दिया गया। श्री कुमार मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य रहे हैं और मंदिर की व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। अवकाश प्राप्त करने के बाद अब परिवार सहित पटना जा रहे हैं। मंदिर समिति की ओर से समिति के महासचिव प्रमोद द्विवेदी ने कहा आप स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें दीर्घायु हों और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों। इस अवसर पर मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार श्रीकृष्ण भगवान पाठक अवनीश पांडे के साथ सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे। श्री कुमार सपरिवार सुंदर काण्ड पाठ एवं शयन आरती में भी भाग लिए। ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी कालोनी में सामाजिक कार्यों में सर्वाधिक सक्रिय भास्कर क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक मुकेश कुमार को भास्कर क्लब के कोषाध्यक्ष ऋषिकांत एवं संजय कुमार ने भी उनकी नयी पारी में उत्तम स्वास्थ्य शतायु होने एवं सुखद पारिवारिक जीवन की शुभकामनाएं दी। ऋषिकांत ने कहा कि हमें विश्वास है कि आपका मार्गदर्शन मंदिर समिति एवं भास्कर क्लब को हमेशा मिलता रहेगा। संजय कुमार ने बताया कि भास्कर क्लब छठ पूजा में तो महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हीं है साथ हीं धन्वंतरि चिकित्सालय में आंख के मरीजों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था करना जरूरत मंदों में ऊनी वस्त्रों का वितरण करना समाज के लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के साथ प्रेम और विश्वास बढ़ाने के लिए आद्रा सतुआनी मकर संक्रांति आदि पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता रहा है। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी अनन्त मोहन ने बताया कि मुकेश कुमार का पुत्र इशान कुमार बारहवीं में अपने विद्यालय में प्रथम एवं आईआईटी में 2496 रैंक प्राप्त कर मंदिर समिति और भास्कर क्लब के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुकेश कुमार की तीन पुत्रियां हैं जिसमें से दो पुत्री और दोनों दामाद बेंगलुरु में बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं वहीं छोटी पुत्री अमेरिका में कार्यरत है। मुकेश कुमार कहलगांव डीएवी के एलएमसी के भी सदस्य रहे हैं और डीएवी रिंहदनगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विद्यालय परिवार का मनोबल बढ़ाया था। डीएवी परिवार उनके एवं उनके परिवार जनों के सुखद एवं मंगलप्रद जीवन की कामना करता है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!