July 18, 2025 6:42 pm

“विश्व युवा कौशल दिवस” कार्यक्रम का आयोजन

– स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पांच लाभार्थियों को टैबलेट का किया गया वितरण

सोनभद्र। मंगलवार को राजकीय आईटीआई रावर्ट्सगंज के परिसर में ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव गौड़, एवं विशिष्टि अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी के द्वारा माॅ सरस्वती देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जाॅब एवं प्रर्दशनी का जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 11 सर्वश्रेष्ठ कौशल प्रशिक्षण प्राप्त सेवायोजित युवाओं को ‘‘कौशल यूथ आईकन‘‘ से सम्मानित किया गया। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के कुल 05 लाभार्थियों को टेबलेट का वितरण किया गया। दिनांक 13 जुलाई, 2025 को आयोजित रोजगार मेले में चयनित कुल 11 सेवायोजित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य करने वाले कुल 03 प्रशिक्षण प्रदाताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि0 रेनुकूट सोनभद्र के प्रतिनिधि विजय व्यास एवं यशवंत कुमार को अप्रेटिस प्रशिक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, नोडल राजकीय आईटीआई दुद्धी के प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल, राजकीय आईटीआई नकटू बीजपुर के प्रधानाचार्य गोपाल दास, ज्ञान गंगा निजी आईटीआई रावर्ट्सगंज के प्रबन्धक कमल देव चैधरी, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन सोनभद्र के जिला प्रबन्धक मनीष कुमार तथा साथ ही साथ सभी राजकीय आईटीआई के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!