दुद्धी/सोनभद्र:नगर पंचायत के अमवार रोड स्थित वार्ड नंबर तीन में करीब एक वर्ष पूर्व हुए नाली की टेंडर का कार्य इन दिनों कराया जा रहा है।करीब 300 मीटर से अधिक के नाली निर्माण का कार्य संबंधित ठेकेदार के द्वारा पेटी पर दिया गया है,पुराने काम को शीघ्र जैसे तैसे कराने के चक्कर में मानक की खूब अनदेखी करने का आरोप नगरवासियों ने लगाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष से इसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व की थी। आज मंगलवार की शाम करीब 6 बजे शिकायत पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार और अवर अभियंता राजेश शर्मा ने संयुक्तरूप से करीब 100 मीटर हुए नाली के निर्माणकार्य की गहनता से निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने निर्माणकार्य को मानक के अनुरूप नहीं पाया। इस दौरान अवर अभियंता ने बरसात के बाद कार्य करने का निर्देश सम्बन्धित ठेकेदार को दिया है साथ ही गुणवत्ताविहीन हुए कार्यों का पेमेंट न करने की बात कही।अधिशासी अधिकारी ने संबंधित को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने की बात कही।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेश मोहन सहित रहवासी उपस्थित रहे।
