July 18, 2025 6:35 pm

सेवानिवृत कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर एसडीएम को सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुरज बली सिंह के नेतृत्व में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एसडीएम को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहा की सरकार उन्हें आठवें वेतन आयोग से अलग रखने की कोशिश कर रही है। उनकी मुख्य मांग है कि पेंशनभोगियों को भी आयोग में शामिल किया जाए। इससे उन्हें वेतन वृद्धि और अन्य लाभ मिल सकेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने कई अहम मांगें रखीं। पेंशन के पुनरीक्षण की तिथि कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण की तिथि के समान हो । पेंशनरों की पेंशन राहत का शासनादेश कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के शासनादेश की तिथि को जारी किया जाए। उन्होंने एनपीएस और यूपीएस के स्थान पर ओपीएस की मांग की। पेंशन के राशिकरण की कटौती 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष करने की मांग भी रखी। कोरोना काल में रोके गए 18 महीने के डीए एरियर का तत्काल भुगतान करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने या बंद करने का विरोध किया। उनका कहना है कि इससे गरीब बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। इस मौके पर शिव गणेश, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, अर्जुन प्रसाद, रामराज राम, जेएल मौर्या, अवधेश सिंह, रमाशंकर प्रसाद, रमाशंकर पांडेय, बंगाली राम, सूरज प्रसाद, डॉ विक्रम प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!