सोनभद्र/ बीजपुर (विनोद गुप्त)पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपखण्ड म्योरपुर के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों ने उपखंड अधिकारी म्योरपुर शिवम गुप्ता को वेतन विसंगति समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा तथा शीघ्र समाधान करने की मांग किया उपखण्ड म्योरपुर अंतर्गत कार्यरत नागेंद्र कुमार गुप्ता, रामदेव, रामाशंकर, जितेंद्र, राजदेव, गिरेन्द्र यादव समेत कुंडाडीह, नधिरा, बभनी, बीजपुर उपकेंद्र के अन्य संविदा विद्युत कर्मियों ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय म्योरपुर पहुंचकर उपखंड अधिकारी को अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौपा। संविदा कर्मियों द्वारा दिये गए ज्ञापन में बताया गया कि ऊर्जा जन शक्ति एप के द्वारा उनकी उपस्थिति ऑनलाईन नहीं लग पाती है जिससे ड्यूटी करने के बाद भी उनका वेतन काट दिया जाता है उन्होंने मांग किया कि पहले ऊर्जा जनशक्ति एप की गुणवत्ता को सही कराया जाए उसके बाद उसे एप के माध्यम से वेतन भुगतान कराया जाए क्योंकि प्रतिदिन ड्यूटी करने के बाद भी उनके वेतन में कटौती की जा रही है जो उचित नही है संविदा कर्मियों ने उपखण्ड अधिकारी से वेतन कटौती बंद करने व एप की गुणवत्ता ठीक करके सभी संविदा कर्मियों के शीघ्र वेतन भुगतान किए जाने की मांग किया।
