सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत पिंडारी में युवक मंगल दल के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान और युवक मंगल दल के पदाधिकारियों ने भाग लिया।बैठक में नाग पंचमी पर आयोजित होने वाले खेलकूद कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि दिनांक 29 जुलाई 2025, मंगलवार को पिंडारी चौराहे पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में हाई जंप, लॉन्ग जंप, कबड्डी और कुश्ती जैसे खेल शामिल होंगे। बैठक के दौरान खेलों के आयोजन, खिलाड़ियों की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, मंच संचालन आदि विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। सभी आमंत्रित खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को कार्यक्रम में उपस्थित होकर उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान राम सजीवन, प्रमोद यादव, भानु प्रताप, देवेंद्र जायसवाल, ध्रुव नारायण जायसवाल, वासुदेव यादव, परमानंद यादव, जगदीश यादव, नंदू गुप्ता, राजाराम, हृदय नारायण यादव, वीरेंद्र गुप्ता, धर्म सिंह गोंड, राजकुमार जायसवाल, श्याम मनोहर यादव, बुद्धि सिंह, राजेश जायसवाल, मेघनाथ सिंह गोंड, डॉक्टर गजानंद, राजबली यादव, रविचंद्र यादव, शंभू भारती सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई और आयोजन को भव्य रूप देने हेतु सभी ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Author: Pramod Gupta
Hello