July 18, 2025 5:54 pm

क्लोरिन गैस से लदा ट्रेलर मारकुंडी घाटी में पलटा, बड़ा हादसा टला

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मारकुंडी घाटी में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। क्लोरिन गैस से लदा एक ट्रेलर वाहन घाटी के दूसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोगवश इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। ट्रक चालक सर्भदीन पुत्र सहजार, निवासी नागझपुर थाना रामगढ़, जनपद अलवर (राजस्थान) ने बताया कि वह रेनुकूट से क्लोरिन गैस की 25 टनल लेकर भीवानी, राजस्थान जा रहा था।

इसी दौरान मारकुंडी घाटी के तीखे मोड़ पर वाहन असंतुलित होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन अधिकारी करण सिंह यादव व गुरमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर क्लोरिन गैस के टनल को हटाने की कार्यवाही तत्काल शुरू कर दी गई। तत्परता से कार्रवाई के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई और मार्ग सुचारु रूप से चालू रहा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!