July 18, 2025 10:00 am

डीजे बजाने के हुए विवाद पर दर्ज मुकदमे मे पांच अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा न्यायालय

 

दुद्धी/सोनभद्र:कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में मोहर्रम के दिन शाम को तेज आवाज में डीजे बजाते गांव के कुछ लोग जा रहे थे तो श्रवण कुमार ने उन्हें मना किया कि मेरी मां बीमार है आवाज कम करो लेकिन जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा घर घुसकर मारा पीटा और दरवाजा भी तोड़ दिया गया था, जिसको लेकर उक्त मामले एक नामजद सहित 20 लोगों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अभियोग पंजीकृत किया है।प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर इंजमामुल हक उर्फ बन्टी आदि 20 नफर के विरूद थाना दुद्धी पर मु0अ0स0-202/25 धारा-115(2), 191(2),191(3),324(2), 332(3) बीएनएस अभियोग संदर्भित प्रकरण में नामित अभियुक्तों में से पांच अभीयुक्त 1.अली हुसैन पुत्र इलियास 2.दौलत हुसैन पुत्र शुकरुल्लाह 3.हसनैन पुत्र समीउल्लाह 4.अरबाज पुत्र नसरुल्लाह 5.शुकरुल्लाह पुत्र अली मोहम्मद निवासीगढ़ टेढ़ा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के लिए चालान किया गया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!