सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में जनपद में मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिपरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में 12 जुलाई 2025 को थाना पिपरी पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 117 पाउच (23.400 लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की गई। अनिल कुमार पुत्र उमेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम सुही पोस्ट तुरता थाना कुटुम्बा जिला औरंगाबाद (बिहार) उम्र 25 वर्ष। सेराज अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी निवासी वार्ड संख्या-1 मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद उम्र 25 वर्ष।बरामदगी अनिल कुमार के कब्जे से 61 पाउच विन्डसर ब्रांड देशी शराब (प्रत्येक 200 ML तीव्रता 36%) कुल मात्रा 12.200 लीटर। सेराज अंसारी के कब्जे से 56 पाउच वाह ओरेंज ब्रांड देशी शराब (प्रत्येक 200 ML तीव्रता 36%) कुल मात्रा 11.200 लीटर। कुल बरामद 117 पाउच 23.400 लीटर अवैध देशी शराब। इस संबंध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 140/25 व 141/25 धारा 60 एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपियों को जमानत मुचलके पर पाबंद किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस सत्येन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी, हे0का0 सुबेदार यादव, हे0का0 महेश कुमार सरोज, हे0का0 अनिल कुशवाहा, का0 पंकज कुमार यादव

Author: Pramod Gupta
Hello