September 1, 2025 9:32 am

बिजली सम्बन्धित समस्या का समाधान के लिए 17,18,19, जुलाई को लगेगा मेगा समाधान शिविर

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूर्वांचल बिधूत वितरण निगम जनपद के प्रत्येक बिधूत बितरण खण्ड स्तर पर आगामी 17,18,19 जनवरी को मेगा बिजली बिल समाधान शिबिर का आयोजन करने जा रहा है।इसी क्रम में पूर्वांचल बिधूत बितरण निगम के अंतर्गत खण्ड स्तर पर विशाल कैम्प का आयोजन किया गया है। बताया गया कि समस्त शिकायतों का पंजीकरण पहले टोल फ्री नम्बर 1912 पर किया जाएगा उसके बाद शतप्रतिशत गुडवक्ता पूर्वक शिकायतों का निस्तारण निगम के बरिष्ट अधिकारियों की देख रेख में किया जाएगा। इस बाबत उप खण्ड अधिकारी म्योरपुर शिवम गुप्ता ने बताया कि कुंडाडीह, नधिरा,बभनी, बीजपुर उपकेंद्र से पोषित बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है बिल अथवा शिकायतों से पीड़ित लोग कैम्प में समय से पहुँच कर लाभ उठाएं।इसमे मीटर सम्बन्धित शिकायत त्रुटिपूर्ण बिल नए कनेक्शन लेने अथवा भार बृद्धि बिल जमा सहित तमाम समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। सबस्टेशन से सम्बद्ध उपभोक्ताओं के कैम्प का स्थल।

17 जुलाई को बभनी सबस्टेशन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
18 जुलाई को नधिरा सबस्टेशन और आसपास के उपभोक्ताओं के लिए नेमना पंचायत भवन पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक।
19 जुलाई को कुंडाडीह म्योरपुर आसपास के उपभोक्ताओं के लिए उपखंड कार्यालय म्योरपुर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कैम्प आयोजित किया गया है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!