सोनभद्र। 10 जुलाई 2025 जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त, औषधि (मिर्जापुर मंडल) के निर्देश पर आज औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य द्वारा राम गंगा हॉस्पिटल स्थित आकांक्षा मेडिकल स्टोर, सुकृत, राबर्ट्सगंज में औचक निरीक्षण एवं छापेमारी की गई। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध दो संदिग्ध औषधियों के नमूने संकलित किए गए, जिन्हें गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के उपरांत औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, औषधि निरीक्षक द्वारा ब्रांडेड दवाओं के अनावश्यक प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने के निर्देश दुकानदारों को दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रोगियों को सस्ती और जन औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना स्वास्थ्य प्रणाली की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए मेडिकल स्टोर संचालकों को कड़ी निगरानी रखने तथा बिना उचित पर्चे के दवाएं न बेचने की सख्त हिदायत दी गई। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहने की संभावना जताई गई है, जिससे जनहित में दवाओं की गुणवत्ता और सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

Author: Pramod Gupta
Hello