सोनभद्र। विंढमगंज (सुमन गुप्ता) 10 जुलाई 2025 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 77वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कस्बे में आज एक भव्य प्रभात फेरी और शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभाग किया। प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई, जिसमें देशभक्ति गीत, एबीवीपी के नारों और सांस्कृतिक प्रदर्शन के माध्यम से संगठन के मूल्यों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम में काशी प्रांत के प्रांत जनजाति संयोजक मनमोहन निषाद, ‘खेलो भारत’ के प्रांत संयोजक अमन जायसवाल, संगठन मंत्री विवेक (सोनभद्र विभाग), लक्ष्मण मौर्य, नगर मंत्री दिलीप, नगर अध्यक्ष रणजीत, मंडल महामंत्री संजय, अजीत शर्मा, कृष्णा साहू, मनीष मधेशिया, सुभाष शर्मा, सोनू कुमार, नीरज कुमार, विशाल शर्मा, रवि कुमार, अर्पित कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने एबीवीपी की राष्ट्रभक्ति, छात्रहित, और सांस्कृतिक चेतना से जुड़े कार्यों को रेखांकित किया और युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ हुआ। आयोजन में क्षेत्रीय जनता ने भी उत्साहपूर्वक सहभाग करते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया।

Author: Pramod Gupta
Hello