सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) 10 जुलाई 2025 बभनी थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय मासूम गुलशन कुमार की बाउली (तालाब) में डूबने से मौत हो गई। गुलशन गांव के ही राजकुमार का पुत्र था और प्राथमिक विद्यालय सेमरिया में कक्षा एक का छात्र था। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुलशन बुधवार को रोज़ की तरह स्कूल गया था। लौटने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ घर से महज 400 मीटर दूर स्थित बाउली में नहाने चला गया। लगातार हुई बारिश के कारण बाउली में पानी का स्तर बहुत बढ़ गया था, जिससे मासूम गहराई में चला गया और डूब गया। साथ गए बच्चों को जब इसकी भनक नहीं लगी तो वे लौटकर अपने-अपने घर चले गए। शाम तक जब गुलशन घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो उठे और खोजबीन शुरू की। जब कहीं पता नहीं चला तो बाउली की ओर जाकर स्वयं पानी में उतरकर खोज शुरू की। अंततः गुलशन का शव पानी के भीतर मिला, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गुलशन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी पांच बहनें हैं। बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है और बहनें स्तब्ध हैं। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने शोकाकुल अवस्था में किसी को सूचना दिए बिना ही मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक गहरा सदमा बनकर सामने आया है। ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर इस तरह के जलस्रोतों के चारों ओर सुरक्षा इंतज़ाम करने की मांग की है।

Author: Pramod Gupta
Hello