September 1, 2025 5:49 am

श्रवण सिंह गोंड़ ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात,दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विकास पर की मंत्रणा

दुद्धी/सोनभद्र:दुद्धी विधानसभा के भाजपा प्रत्यासी श्रवण सिंह गोंड़ ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।साथ ही आवश्यक विकास कार्यों से संबंधित एक पत्रक दिया। विशेष रूप से दुद्धी नगर पंचायत की प्रमुख सड़कों की मरम्मत तथा ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख सड़को की मरम्मत की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। श्रवण गोंड़ ने कहा कि दुद्धी नगर पंचायत की कुछ सड़कों का निर्माण आवश्यक है। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा। साथ जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की, पूर्व प्रत्यासी ने विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं व जन अपेक्षाओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क बिजली व पानी जैसे विषयों पर चल रहे कार्यों पर भी श्रवण गोंड़ ने सीएम से चर्चा की।कनहर बांध परियोजना के लिये पैकेज देने पर आभार प्रकट किया तथा आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में जनजातीय समाज के लिये आरक्षण की मांग की दुद्धी विधानसभा के विकास हेतु विभिन्न प्रस्ताव दिए।साथ ही 15 नवम्बर को विरसा मुण्डा की जयंत्री (जनजाती गौरव दिवस) दुद्धी आगमन हेतु निमंत्रण दिया। उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दुद्धी विधानसभा के विकास के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!