सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 9 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित हरिशंकरी दिवस के अवसर पर जनपद में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत पीपल, पाकड़ और बरगद के वृक्षों को एक साथ संयुक्त रूप से लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार ग्रीन गर्ल्स टीम ने सोनभद्र के मेंहुडी गाँव स्थित तालाब के तट पर शिव मंदिर के पास हरिशंकरी पौधों का रोपण किया। इसके अतिरिक्त गाँव में नीम, जामुन, बेल, अमरूद और कांजी जैसे उपयोगी व औषधीय वृक्षों के कुल 10 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर गाँव में निवास करने वाली मनोरमा से विशेष अनुरोध किया गया कि वह इन पौधों की देखभाल अपने पुत्र के समान करें और उन्हें सुरक्षित बढ़ने में योगदान दें। सभी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीरता दिखाई और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रीन गर्ल्स टीम की सदस्याओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। सहयोग करने वाली प्रमुख में शामिल रहीं डॉ. वीणा सिंह, अनिता गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी सिंह, ममता गुप्ता, बीना गुप्ता, अंकिता केजरीवाल, रितु अग्रवाल, डॉ. नम्रता, संगीता सोनी,जय लक्ष्मी, अनामिका सिंह, अर्चना जैसवाल, अर्चना मिश्रा

Author: Pramod Gupta
Hello