सोनभद्र (रामगढ़) एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत रविवार को ग्राम पंचायत लेडुआ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) के खण्ड कार्यवाह चतरा तथा ग्राम प्रधान लेडुआ एवं सोनभद्र प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री नंदलाल विश्वकर्मा एवं अन्य ग्रामवासियों ने भी वृक्षारोपण कर अभियान को सफल बनाया। इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने कहा, वृक्ष न केवल पर्यावरण को संतुलित करते हैं, बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। हर एक पौधा एक जीवन की तरह होता है, जिसका संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं ताकि भविष्य में पर्यावरण सुरक्षित और स्वच्छ रह सके। साथ ही उन्होंने इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत रोजगार सेवक संतोष कुमार, पंचायत सहायक अजय कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने योगदान का संकल्प लिया।

Author: Pramod Gupta
Hello