सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) शासन के निर्देश पर नौ जुलाई तक वृहद वृक्षारोपड़ अभियान के अंतर्गत 35 करोड़ पौधरोपड़ के लक्ष्य में शामिल होकर म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के जरहा न्याय पंचायत अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों में एक साथ हज़ारों फलदार छायादार पौधों का वृक्षारोपड़ कर वन महोत्सव कार्यक्रम में सफल भागीदार बन गए। बुधवार को इस कार्यक्रम के दौरान बीईओ म्योरपुर सुनील कुमार के निर्देश पर नेमना कम्पोजिट बिद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक सुमन बर्मा सहायक अध्यापक नेहा श्रीवास्तव अध्यापक उर्मिला देवी शिक्षा मित्र ज्वालाप्रसाद विश्वकर्मा सुदेश्वरी देवी एंव बिद्यालय के बच्चों ने आम अमरूद नींबू जामुन शीशम सागौन सहित कुल दो दर्जन पौधों का रोपड़ कर लक्ष्य में सहयोग किया। इसी प्रकार कम्पोजिट बिद्यालय बीजपुर जरहा पिण्डारी महुली रजमिलान लीलाडेवा इंजानी झीलों खम्हरिया महरीकला सिरसोती ग्राम पंचायतों में संचालित समस्त परिषदीय बिद्यालयों में छायादार और फलदार पौधों का रोपड़ कर कीर्तिमान स्थापित किया।
बताया गया कि समस्त बिद्यालयों में प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक सहित शिक्षक अनुदेशक और शिक्षा मित्रों तथा बिद्यालय के बच्चों ने इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पौधरोपड़ से होने वाले जीवन मे फायदे तथा पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए विस्तृत जानकारी दी गयी।क्षेत्र के समस्त बिद्यालयों में पौधरोपड़ के लिए वन विभाग ने सिरसोती नर्सरी से विभिन्न प्रजाति के पौधों को जरूरत के अनुपात में उपलब्ध कराया।

Author: Pramod Gupta
Hello