सोनभद्र। आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर रॉबर्ट्सगंज स्थित राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में संगोष्ठी एवं विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया, जो राष्ट्र निर्माण में छात्रशक्ति के योगदान को समर्पित है। कार्यक्रम में ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रहित, शिक्षा सुधार और राष्ट्रभक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद स्थापित किया गया। प्रवासी कार्यकर्ता एवं पूर्व विभाग संगठन मंत्री अमित देव पांडेय ने कहा, छात्र केवल भविष्य के नागरिक नहीं, बल्कि वर्तमान के जिम्मेदार कर्ताधारी हैं। ABVP का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति सजग और समर्पित बनाना है। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस, छात्रों की ऊर्जा और संकल्प को एक दिशा देने का प्रयास है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी ने जानकारी दी कि ABVP की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी। आज यह संगठन भारत ही नहीं, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। यह न केवल शैक्षणिक परिसरों में छात्र कल्याण के लिए कार्य करता है, बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में संगोष्ठियों, छात्र रैलियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रक्तदान शिविरों का आयोजन कर इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बृजेश सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी अध्ययन के साथ-साथ देशहित और समाजहित से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करें। इस अवसर पर संस्कृत प्रवक्ता राकेश शुक्ल, नगर सह मंत्री कुशाग्र दुबे, अभय कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello