विंढमगंज /सोनभद्र (सुमन गुप्ता) थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडिह, महुली, बैरखड़़, हुमेलदोहर में स्थित जामा मस्जिद से मोहर्रम के पर्व पर ताजिया, शिपण, आकर्षक दुलदुल घोड़े के साथ लाठी डंडे के द्वारा कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रघुवर केसरी के द्वारा अपने प्रतिष्ठान के ठीक सामने सेवई व खिचड़े का भी वितरण किया जा रहा था
मोहर्रम के पर्व पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहैल खान व सेक्रेटरी आरफीन जलाल अंसारी के अगुवाई में इलाके में रखे गए ताजिया व अखाड़े का झंडा को शाम लगभग 4:00 बजे जामा मस्जिद पहुंचे जहां ध्वनि विस्तारक यंत्र पर मातमी धुन के साथ या अली या हुसैन के नारों के साथ जुलूस आगे बढ़ा। इस दौरान जगह-जगह युवाओं की टोली लाठी, डंडे के द्वारा एक से बढ़कर एक कलाओं का प्रदर्शन कर रहे थे, पूरे जुलूस में दुलदुल घोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। पूरे मोहर्रम की अगवाई के दौरान शाहरुख खान, डब्ल्यू खान, मुजीब खान, इम्तियाज़ खान, सद्दाम हुसैन, सरफराज ,अली राजा, नसीम, जावेद सहित दर्जनों लोग स्थानीय प्रशासन के मौजूदगी में जुलूस को पूरे दिशा निर्देशों के अनुसार संपन्न कराने में लगे हुए थे
