बीजपुर(विनोद गुप्त)स्थानीय बाजार में कचड़े कूड़े प्लास्टिक से पटी पड़ी नालियां चोक हैं।साफ सफाई के नाम पर सरकारी धन तो खर्च हो रहे हैं लेकिन आम जनमानस को इसका लाभ जितना मिलना चाहिए वह नही मिल रहा है।शनिवार की रात हुई महज एक घण्टे की बारिश ने विकास की पोल खोल दी।रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग जलमग्न हो गया आवागमन में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।गढ्ढा युक्त सड़क में लबालब पानी भर जाने के कारण कुछ बाइक सवार पानी मे गिरते पड़ते किसी तरह अपने गंतब्य को निकले।आयेदिन लगातार हो रही बारिश से गढ्ढे में सड़क तलाशना गधे के सिर पर सिंह ढूढने के समान हो गया है।नालियों के बाहर पड़ा कूड़ा पुनः पानी के बहाव से नालियों में पहुँच गया चहुँ ओर दुर्गंध बजबजाती नालियों से संक्रमण फैलने की आसंका उतपन्न हो गयी है।ग्राम प्रधान बीजपुर पति विश्राम गुप्ता ने कहा नालियां सफाई कराई गई है लेकिन बरसात से के कारण बाहर निकला कूड़ा कचड़ा हटाने के लिए मौका ही नही मिला जैसे ही बारिश बन्द होगी तत्काल कचड़ा हटाया जाएगा।
