August 31, 2025 11:24 am

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो घायल प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने किया जिला अस्पताल रेफर

बभनी/सोनभद्र(नरेश गुप्ता) बभनी थाना क्षेत्र के बभनी कस्बा मे मोहर्रम की ताजिया के जुलूस के दौरान अम्बिकापुर तरफ से आ रही कार ने दो लोगों को धक्का मार दिया। जुलुस के दौरान पुलिस बल भी तैनात थे आनन फानन मे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकरी के अनुसार

जुलूस के दौरान छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को धक्का मारने के बाद मौके से फरार हो गयी ।पुलिस के सामने से कार के भाग जाने पर उमड़ी भीड़ आक्रोषित हो गयी। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के समझाने के बाद लोगो मे न्याय की उम्मीद जगी। और लोगों ने जलूस निकाला। घायलो मे बभनी निवासी गयासुद्दीन पुत्र जान मोहम्मद, 53 वर्ष और

शिवरतन पुत्र पुरुषोत्तम, 51 वर्ष, निवासी बभनी जो की पी आर डी का जवान भी है दोनों घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया किया।थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि वाहन टक्कर मारने के बाद फरार हो थी जिसका पीछा करते हुए लीलासी मे पकड़ा गया और वाहन को चालक समेत म्योंरपुर थाने मे खड़ी कर दी गयी है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!