नौगढ़/ चंदौली सावन की हरियाली, झरनों की फुहारें और राजदरी–देवदरी जलप्रपात का अद्भुत सौंदर्य… ये दृश्य किसी को भी अपनी ओर खींच लेंगे। खासकर जब मौसम भी रूमानी हो। लेकिन रुकिए! अगर आप इस सुहाने मौसम में ‘फुल मस्ती’ का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए — प्रशासन अब हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहा है। नौगढ़ थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा रणनीति बनाई है। थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि राजदरी और देवदरी की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर 6 स्थानों पर बैरिकेटिंग लगाई गई है। सबसे अहम “जलेबिया मोड़” पर चढ़ाई शुरू होते ही पर्यटकों की सघन चेकिंग की जा रही है। सोनभद्र सीमा के पास ब्रह्मपुल, कोईलरवां हनुमान मंदिर, नौगढ़ बांध मोड़, और जयमोहनी पोस्ता गहिला बाबा मार्ग पर भी विशेष निगरानी लगाई गई है। प्रत्येक आगंतुक का फोटो खींचा जा रहा है और आधार कार्ड के माध्यम से पहचान सत्यापित की जा रही है। बिना पहचान पत्र वालों को मौके पर ही रोक दिया जा रहा है। इसके अलावा, महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है जो सतत गश्त करेंगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि झरनों के किनारे शराब पीना, कचरा फैलाना, शोर-शराबा करना या कोई भी अशोभनीय गतिविधि अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब तक कई युवकों को चेतावनी देकर लौटाया गया है।
थाना प्रभारी का कहना है – “घूमने आइए, सौंदर्य का आनंद लीजिए लेकिन अनुशासन की सीमा में। कानून तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई तय है।”
प्राकृतिक धरोहर को बचाने की पहल
पुलिस एवं प्रशासन का यह विशेष अभियान केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य राजदरी क्षेत्र की नैसर्गिक सुंदरता को संरक्षित करना भी है। बीते वर्षों में प्लास्टिक कचरे, अनियंत्रित भीड़ और असामाजिक गतिविधियों से क्षेत्र को नुकसान पहुँचा है, जिसे अब रोका जा रहा है। थाना प्रभारी रमेश यादव ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे— अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड साथ रखें निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें झरनों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि से दूर रहें। प्रकृति की गोद में घूमना सबको अच्छा लगता है, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को न भूलें। राजदरी आपका स्वागत करती है – शांति, स्वच्छता और सजगता के साथ
