सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा लगातार क्षेत्र में कर रहे हैं भ्रमण
सोनभद्र /उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर शासन के गाइडलाइन के अनुसार सावन माह प्रारंभ होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा कर लिया गया है सावन माह हिंदुओं का बहुत बड़ा विशाल सावन माह माना जाता है सावन के मेले में बहुत बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने जल लेकर बाबा धाम के लिए रवाना होते हैं सावान प्रारंभ होने से पहले जिलाधिकारी सोनभद्र बी0 एन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देश में कांवरियों को किसी भी हाल में असुविधा न हो देखते हुए विजयगढ़ किला पर कांवरियों को जलाभिषेक हेतु सुचारु रुप से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक निर्देश पर किले पर 20 सौर ऊर्जा लाइट लगा दिया गया है जिससे विजयगढ़ किला रोशनी से जगमगा रहा है व 20 कैमरे की बस लगवाई जा रही है लाइट लगने से जगमग कर रहा विजयगढ़ किला सीढीओ से उतरने के लिए साफ सफाई वेरीकेटिंग व जलाभिषेक की व्यवस्था कावड़ियों के उतरने वाले रास्ते का निरीक्षण सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा साथ विजयगढ़ किले का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए
