August 31, 2025 6:56 am

किचड़ युक्त रोड से तंग आकर ग्रामीणो ने किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन आपातकालीन सेवा में नहीं आपाती गांव में एम्बुलेंस

बच्चे कीचड़ युक्त रोड से विद्यालय जाने को बिबस

सोनभद्र / चतरा क्षेत्र  के ग्राम पंचायत सेहुआं मे शिव मंदिर से नहर पुल तक मेन रोड पर जाने वाली लिंक रोड जर्जर कीचड़ युक्त और छतिग्रसत हो गई है घर से बिद्ययालय जाने वाले नौनिहाल बच्चो को खराब कीचड़युक्त रोड से होकर बिद्ययालय जाना पड़ता है गांव के बाहर परसदिय बिद्ययालय बना हुआ है छोटे छोटे नौनिहाल बच्चो को

पठन-पाठन के लिए बारिश होने पर खराब कीचड़युक्त पानी भरे रोड से बच्चे बिद्ययालय नही जा पते ग्रामीणो के घर-परिवार मे अप्रिय घटना होने पर एम्बुलेंस घर तक नही आ पाती है ग्रामीणो मे चिन्ता का विषय बना हुआ है ग्रामीण बार-बार जिला प्रशासन को रोड मरम्मत कराने को लेकर गुहार लगा चुके है राहगिरो को पैदल साईकिल मोटरसाईकिल और पैदल चलना दुश्वार हो गया है ग्रामीण को मार्केट करने जाना होता है तो चार से पांच किलोमीटर दुसरे गांव से घुमकर जाना पड़ता है ग्रामीणो ने काफी संख्या मे जुटकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया

सरकार जिरोटोलरेंस की बात करती है लाखों-लाख खर्च कर के गांव गांव सुन्दर रोड बनाने की दवा करती है जिला प्रशासन सरकार के धन को बंदरबांट करने मे लगे हुए है सरकार के साफ सुथरी छबी को विभाग के जिम्मेदार अधिकारी धुमिल करने मे ब्यस्त है ग्रामीणो का कहना है रोड मरम्मत नही हुआ तो हमलोग जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे

 

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!