– बाजार में खुल रहे नए अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश का आकांक्षी जनपद में जहां विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। गरीब आदिवासियों के लिए बना जिला अस्पताल खुद ही अपना इलाज नहीं कर पा रहा है। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कब चलता है कब बंद हो जाता है पता ही नहीं चलता वहीं डिजिटल एक्स-रे मशीन बंद हुए एक साल से ऊपर हो रहा है। तकलीफ तो यह देखकर होती है कि जिन माननीयों के पास इतना समय नहीं होता कि गरीबों के लिए बने इस जिला अस्पताल को देख ले। सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं या नहीं इसके बारे में कुछ जानकारी करें मरीज का हाल-चाल ले। उनके पास फीता काटने और कार्यक्रम के लिए भरपूर समय होता है। वे भूल जाते है की आज यदि जनता का ख्याल नही रखेंगे, उन्हें मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध नही कराएंगे तो एक दिन जनता भी आपको भूल जाएगी। अधिकारियों को हरी झंडी दिखाने व मीटिंग करने से फुर्सत नहीं वहीं जनप्रतिनिधि फीता काटने एवं कार्यक्रम करने में व्यस्त रहते हैं। वहीं विपक्ष को भी कुछ खास मौके पर ही इन मरीजों की याद आती है। ऐसे में इन गरीबों की सुधि कौन लेगा।

Author: Pramod Gupta
Hello