सोनभद्र/ थाना रामपुर बरकोनिया क्षेत्र के करौंदिया गांव में बंधी में डूबने से बुधवार शाम 4 बजे दो सगी बहनों की मौत की ख़बर से परिजनों में कोहराम मच गया मिली जानकारी के अनुसार थाना रामपुर बरकोनिया के ग्राम सोढा निवासी विजेंद्र धांगर की दो लड़कियां अंशिका 7 वर्ष और प्रियंका 6 वर्ष अपने ननिहाल में नाना छडू धांगर के घर पर घूमने गई थी और घर से लगभग कुछ दुरी पर बंधी में नहाने चली गई।नहाने के दौरान असंतुलित होकर दोनों बहने गहरे पानी में चली गई। जिस वजह से उनकी डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पानी से निकलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दुःखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वही 2 नाबालिग सगी बहनों की डूबने से हुई मौत के मामले में
क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया बुधवार को ग्राम करौदिया में दो सगी बहने खेलते समय तालाब में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर मौके पर कानून व्यवस्था की स्थित सामान्य है।
