सोनभद्र (दुद्धी) कोतवाली क्षेत्र के मधुवन ग्राम पंचायत का बरहपान टोला उस वक्त सुर्खियां में आ गया जब एक कक्षा 8 की छात्रा कोतवाली पहुंची और सिसकती हुई आपबीती सुनाई। बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे मेरी मां को चाची और पट्टीदार डायन कह कर मारने लगे और खूब भद्दी- भद्दी गाली देने लगे यह देख जब मेरी बहन बचाने दौड़ी तो उसे भी मारने लगे।शिकायतकर्ता निर्मला पुत्री नंदू की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने देवंती देवी (45) जय कुमार व शकुंति देवी (55) द्वारपद के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115 (2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर ली है।प्रभारीनिरीक्षण मनोज सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 258