बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)एनटीपीसी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशकगण-अनिल कुमार त्रिगुणायत,डॉ. अनिल कुमार गुप्ता,पंकज गुप्ता एवं सुशील कुमार चौधरी ने सोमवार को एनटीपीसी रिहंद परियोजना का दौरा किया।
इस दौरान स्वतंत्र निदेशकगणों ने सर्वप्रथम कंट्रोल रूम का भ्रमण किया जहाँ उन्होने संयंत्र की संचालन प्रणाली सुरक्षा मानकों एवं नवीन तकनीकों का निरीक्षण किया।तत्पश्चात तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए। यह कार्यक्रम रिहंद परिसर में संचालित विद्यालयों के छात्राओं एवं वर्तिका महिला मण्डल द्वारा संचालित वेल्फेयर विंग “उड़ान” के बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।बच्चों की आकर्षक एवं सराहनीय प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर
