September 3, 2025 11:51 am

एनटीपीसी के स्वतंत्र निदेश की टीम नें किया एनटीपीसी रिहंद का दौरा

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)एनटीपीसी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशकगण-अनिल कुमार त्रिगुणायत,डॉ. अनिल कुमार गुप्ता,पंकज गुप्ता एवं सुशील कुमार चौधरी ने सोमवार को एनटीपीसी रिहंद परियोजना का दौरा किया।

इस दौरान स्वतंत्र निदेशकगणों ने सर्वप्रथम कंट्रोल रूम का भ्रमण किया जहाँ उन्होने संयंत्र की संचालन प्रणाली सुरक्षा मानकों एवं नवीन तकनीकों का निरीक्षण किया।तत्पश्चात तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए। यह कार्यक्रम रिहंद परिसर में संचालित विद्यालयों के छात्राओं एवं वर्तिका महिला मण्डल द्वारा संचालित वेल्फेयर विंग “उड़ान” के बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।बच्चों की आकर्षक एवं सराहनीय प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने उपस्थित स्वतंत्र निदेशकों का हार्दिक स्वागत किया।अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि “स्वतंत्र निदेशकों का एनटीपीसी रिहंद आगमन हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।उनके मार्गदर्शन से हम और बेहतर कार्य करने की दिशा में सतत प्रयासरत रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 की चयनित 10 बालिकाओं को एनटीपीसी रिहंद के सौजन्य से साइकिल भी वितरित की गयी।दौरे के अगले दिन मंगलवार को स्वतंत्र निदेशकगणों ने शिवालिक प्रेक्षागृह स्थित उद्यान परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।उन्होंने हरित और सतत भविष्य की दिशा में एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को सशक्त किया।दो दिवसीय कार्यक्रम में स्वतंत्र निदेशकगणों ने एनटीपीसी रिहंद की संचालन उत्कृष्टता सामाजिक सहभागिता एवं पर्यावरणीय प्रयासों की सराहना की।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!