दुद्धी/सोनभद्र:मूसलाधार बारिश से कनहर नदी का जलस्तर आज सुबह 254.200 हो गया। कनहर सिंचाई परियोजना के स्पिल्वे पर लगे पैरामीटर को बढ़ता देख अभी तक 6 गेटों से पानी छोड़ा गया है।इस बरसात 260 मीटर पानी का भंडारण द्वितीय चरण में होना है।उक्त जानकारी सुपरवाइजर शंभूनाथ ने दी।बतादे कि 20 जून को वाटर लेवल 252.400 मीटर दर्ज की गई थी।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 422