August 30, 2025 9:21 pm

फुलवार कोटेदार के खिलाफ पर्दर्शन ,कारवाई की मांग

राकेश गुप्ता (दुद्धी)

सोनभद्र/ दुद्धी विकास खंड के फुलवार ग्राम पंचायत में कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाकर राशन नही देने का मामला थमने का नाम नही ले रहा हैं। राशन घोटाले में कोटेदार दोषी पाये जाने के बाद भी कोई कानूनी कार्यवाही नही होने से नाराज सैकड़ो कार्डधारकों व ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील दिवस पर पहुचकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्ड धारकों ने फुलवार के जनता को न्याय मिले व भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ कारवाई हो ,लिखा हुआ स्लोगन हाथ मे पोस्टर ले कर जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ कारवाई का मांग किया।उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर ज्ञापन लेने पहुचे सफ्लाई स्पेक्टर निर्मल सिंह ने कार्डधारकों समझाया बुझाया और कहा कि जांच में फुलवार के कोटेदार दोषी पाया गया हैं जिसपर कारवाई किया जा रहा हैं एफआईआर के संतुति के लिए जिलाधिकारी महोदय को भेज दिया गया हैं। जल्द उक्त कोटेदार के खिलाफ कानूनी कारवाई किया जायेगा। वही लोगो के समश्या सुनते हुए यह भी कहा कि आप सभी कार्डधारकों को राशन दूसरे ग्राम पंचायत में नही लेने जाना पड़ेगा बल्कि अपने ग्राम पंचायत फुलवार में ही राशन का वितरण कराया जाएगा जिससे आप सभी लोगो को परेशानियों का सामना न करना पड़े। आपूर्ति निरीक्षक के इस आश्वासन पर कार्डधारकों ने अपना ज्ञापन शौपा। आपको बता दे कि फुलवार के जनता द्वारा 19 जनवरी को कोटेदार का शिकायत किया गया था जिसकी मौके पर जांच करने पहुचे क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के जांच में फुलवार कोटेदार दोषी पाये गये थे। जो मामला अब तूल पकड़ लिया हैं। इस मौके पर चंद्रप्रकाश चन्द्रिका प्रसाद भलन राम गंगा प्रसाद बिहारी चेरो राजमणी अभय कुमार विक्रम विश्वनाथ मंजू देवी सोनी देवी कुंती देवी विगन गुप्ता प्रतिमा देवी चंपा देवी लीलावती देवी बबिता देवी पुनीता देवी बुधनी देवी सविता कुमारी कमलावती देवी सहित दर्जनों कार्डधारक उपस्थित थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!