August 31, 2025 6:58 am

लोकतंत्र और संविधान विरोधी लोगों के खिलाफ जनजागरण व क्रांति जरूरी- कौशलेश पाठक

– कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न
– जिला मुख्यालय स्थित चंडी तिराहे के संकट मोचन मंदिर प्रांगण में हुआ आयोजन

सोनभद्र। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशानुसार व उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डॉ० प्रमोद पाण्डेय के आह्वान पर रविवार को जिला मुख्यालय स्थित चंडी तिराहे के संकट मोचन मंदिर प्रांगण में काँग्रेस सेवादल द्वारा मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण हाजी सजाउदीन द्वारा किया गया।
कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने कहा कि देश के सबसे पुराने क्रांतिकारी संगठन अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल द्वारा स्वाधीनता संग्राम के समय से ही सेनानियों को एकत्र करने और देश भर में क्रांति का संचार करने के लिए ध्वज वंदन होता रहा है। आज देश में जिन लोकतंत्र और संविधान विरोधी लोगों का शासन है उसके खिलाफ भी ऐसे ही जनजागरण और क्रांति की आवश्यकता है, जिसके लिए कांग्रेस सेवादल का एक एक कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है।

आगे सरकार पर निशाना साधते हुए श्री पाठक ने कहा कि जिस तरीके से आज लगातार महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और सरकार का उस पर ध्यान नहीं है, बड़े उद्योगपतियों के हजारों करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए जा रहे हैं, किसानों के खाद, बीज, कृषि उपकरणों की कीमत बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार में बैठे लोग इससे निजात दिलाने में पूरी तरह से फेल हैं। आने वाले समय में निश्चित ही जनता इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। उक्त अवसर पर सोनभद्र कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी, पूर्वी ज़ोन सेवादल महासचिव रामानंद पाण्डेय, आशुतोष पाठक,ब्रिजकिशोर शुक्ला, प्रमोद सिंह, सुरेंद्र कुमार, बदी पाल. लालमनी , राजेश सोनी, लालू विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!