Lबीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)जी हाँ बकरिहवा-बीजपुर सड़क मार्ग पर सफर के दौरान सावधान रहें सतर्क रहें यह लोकनिर्माण विभाग सोनभद्र की निजी सड़क है।सफर के दौरान अगर किसी को कुछ हुआ तो सफर करने वाला या उसके परिजन खुद जिम्मेदार होगें।क्यों कि सांसद विधायक मस्त हैं अधिकारी नींद में गोते लगा रहें हैं मंत्री प्रधान मंत्री राष्ट्रपति राज्यपाल का क्या पूंछना यह पद वीवीआइपी है माननीय लोग सड़क पर कम हवाई जहाज से अधिक सफर करते हैं इस लिए उन्हें क्या पता सड़क से सफर में मौत का दर्द कैसा होता है।अब तो अखबार और पत्रकार को भी शर्म आने लगी है कि बकरिहवा बीजपुर के 25 किलो मीटर
