सोनभद्र। विंढमगंज (सुमन गुप्ता) वन रेंज के अंतर्गत अति दुरुह जंगल व पहाड़ों से घिरा ग्राम पंचायत करहीया के बगरवा गांव में बासीन बीट में वन विभाग की जमीन पर स्थानीय लोगों के सहयोग से कस्बे के ही जेसीबी की मदद से अवैध तरीके से जंगल की जमीन पर जुताई की जा रही थी, इसी बीच पहुंचे रेंजर ने मौके पर जुताई कर रहे जेसीबी को पकड़ कर वन रेंज कार्यालय में लाकर वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। रेंजर इमरान खान ने बताया कि बगरवा गांव के बासीन बीट में गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा खुद के जेसीबी से गांव के सुग्रीव यादव पुत्र जगदेव यादव, वासुदेव पुत्र रामकेश के कहने पर कई बीघा जमीन की जुताई अवैध तरीके से कर रहा था, जिसे आज सुबह लगभग 6:00 बजे पकड़ कर वन रेंज कार्यालय में लाकर वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में समुचित कार्रवाई की गई है। इस दौरान रेंजर समेत वन दरोगा अवधेश, राहुल, विवेक मौजूद थे।
