सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) रविवार 29 जून को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए नधिरा, बभनी, बीजपुर उपकेंद्र से पोषित सभी गाँवों कस्बे बाजारों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान 9 बजे से पहले बिजली से संचालित सभी कार्य सम्मानित उपभोक्ता समय से पहले निपटा लें। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप खण्ड अधिकारी म्योरपुर शिवम गुप्ता ने बताया कि सबस्टेशन के स्विच यार्ड में ब्रेकर और कुछ उपकरण सबदलने का कार्य किया जाएगा जिसके कारण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए उपभोक्ताओं को होने वाले कष्ट के लिए वितरण निगम खेद प्रकट करता है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 695