– हर सेक्टर में बृहद वृक्षारोपण का आह्वान
सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर 23 जून से 6 जुलाई तक भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा बूथ स्तर पर बृहद वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसी के तहत शुक्रवार को बीजपुर तथा डोडहर शक्तिकेंद्रों में एक बैठक आयोजित की गई।भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रहरि की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई जिसमें बताया गया की 29 जून को पार्टी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा इस दिन भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी सेक्टर एवं बूथों पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण करेंगे साथ ही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।इसी दिन बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना जाएगा। बैठक में अरविंद सिंह, सुरेंद्र अग्रहरि,श्री राम यादव,विशाल गुप्ता,रामदयाल वैश्य सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
