August 30, 2025 6:18 pm

भ्रष्टाचार के मामले में विकास खण्ड – चोपन के ग्राम पनारी इन दिनों सुर्खियों में

सोनभद्र। डाला (अर्जुन सिंह) विकास खंड – चोपन इन दिनों भ्रष्टाचार की सुर्खियों में है। ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व सचिव पंचायती एक्ट की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े। वही कार्यों में अनियमितता के साथ-साथ जम कर भ्रस्टाचार कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया। विकास खंड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी में करोड़ों का भ्रष्टाचार चीख रहा है। जिम्मेदार कान में तेल डाले हुए है। वही ग्राम प्रधान व सचिव मौज कर रहे है। सरकार की उपलब्धियों में है हर घर नल योजना जहां हर घर नल द्वारा लगभग पानी भी पहुंचने लगे फिर भी ग्राम प्रधान व सचिव हैंडपम्प की सामग्री के नाम फर्जी बिल काटना नही छोड़े। इतना ही नही रिबोर के भी नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी। रिबोर के नाम पर रिस्तेदारो व चहेतों के नाम फर्जी तरीके से पंचायती एक्ट का उलंघन कर नए बोर कराए गए। कुछ भ्रष्टाचार को जानें
1 – प्रधान पति ने अपने खाते में मेशन की भजदूरी का भुगतान किया स्वयं के खाते में।
2 – प्रधान पति ने अपने सगे भाईयों के खाते में किया मजदूरी भुगतान
3 – प्रधान पति ने अपने सगे भतिजों के खाते में मजदूरी और मेशन का भुगतान किया
4 – ग्राम प्रधान ने अपने गाड़ी के ड्राइवर के खाते में मजदूरी भुगतान किया
5 – ग्राम प्रधान ने ग्राम पं० सदस्यों के नाम मजदूरी भुगतान किया लाखों में
6 – ग्राम पंचायत में रिबोर के नाम पर न्यू बोर अपने रिश्तेदारों एवं चहेतों के घर पर दर्जनो बोर चुनावी फायदा उठाने के लिए किया
7 – हर घर नल जल योजना के बावजूद प्रधान व सचिव द्वारा हैण्डपम्प सामग्री पर हर माह लाखो का भुगतान गलत तरिके से किया गया एक ही दीन में व्याखो रुपया से ऊपर का जो पंचायती एक्ट के विपरीत है।
8 – ग्राम पंचायत पनारी में बीना टेण्डरप्रमिया के सोलर वाटर लगवाने का कार्य किया जिसमें ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा स्पलायर से मोटी रकम वसूली गई।
9 – ग्राम प्रधान ने वगैर कार्य किये छोला छाप डॉक्टरों के खाते में भुगतान किया चुनावी फायदा उठाने के लिए।
10 – ग्राम प्रधान ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नाम भुगतान किया चुनावी फायदा उठाने के लिए

इस तरह देखा जाय तो ग्राम प्रधान और सचिव ने सरकारी धन को घोर अनियमितता की है। जिसकी जांच नितांत आवश्यक है। शिकायत कर्ता ने बताया कि जांच कर कार्यवाही नही हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!