सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर में दोपहर बारह बजे से बारिश होनी शुरू हुई जो लगभग दो बजे तक होती रही। इस बारिश में जगह-जगह जल भराव हो गए सड़के नालें में तब्दील हो गए हैं। गालियां गड्डो में बदल गए। ऐसे में नगर पालिका की स्वच्छता सफाई अभियान एवं नाला निर्माण को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर में नाले का निर्माण किया जा रहा है जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया। जहां नाला निर्माण किया गया वहां पर भी सड़कों से उसकी ऊंचाई ऊपर रखी गई जिसकी वजह से सड़क का पानी नाले में ना जाकर सड़कों पर ही बह रहा है। वही नालियों के ओवरफ्लो होने पर गलियों में नाला जैसी स्थिति बन गई लोगों के घरों में पानी घुस रहा है।
नगर का धर्मशाला चौक, चंडी होटल, मेन मार्केट, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, न्यू कॉलोनी नई बस्ती या यूं कहें की पूरी नगर में ही पानी ही पानी हो गया। लोगों के मन में सवाल यही उठता है कि जब हर साल बारिश के दिनों में यही हाल होना होता है तो नगर पालिका परिषद बारिश होने से पहले ही सारे इंतजाम क्यों नहीं करती है क्यों बारिश शुरू होने और जल भराव की समस्या उत्पन्न होने के बाद एक्शन मोड में आती है वह भी केवल काम चलाऊ। नगर के महिला थाना के पास नाला के ओवरफ्लो होने से सारा पानी न्यू कॉलोनी की तरफ बढ़ता है जिसकी वजह से न्यू कॉलोनी में अंक हॉस्पिटल के सामने वाली गली, गली कम नहर ज्यादा दिखाई दे रही है। इस गली में रहने वाले लोगों के घरों में पानी जा रहा है। लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं की बारिश बंद हो। आकांक्षी जनपद सोनभद्र के मुख्यालय नगर की यह स्थिति विकास की पोल खोल रही है। यहां नगर पालिका परिषद द्वारा ना तो गर्मी के दिनों में पानी की व्यवस्था, जाड़े के दिनों में अलाव की व्यवस्था और बरसात में पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जा पाती है। लेकिन कागजों में हर तरफ विकास ही विकास है। यूं ही नहीं नगर पालिका परिषद आदर्श नगर पालिका परिषद बन जाती है।

Author: Pramod Gupta
Hello