वैनी कन्हैयालाल (वैनी)
– प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनायें।
– खेलेगा सदर तो खिलेगा सोनभद्र
सोनभद्र- सदर विधायक भूपेश चौबे के संरक्षण में चल रहे विधायक खेल महाकुम्भ में भाग लेने के लिए नगवां ब्लॉक के वैनी खेल मैदान पर क्वालीफाई मैच का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक सिंह के साथ संतोष शुक्ला, विकास मिश्रा, शिब्बू चौबे ने भगवान श्री राम की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर खेल का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन एक फ़रवरी को सुबह 11 बजे से बालीबाल, कबड्डी और बालिका वर्ग में खो-खो खेल का प्रदर्शन हुआ। जिसमे खो-खो के लिए शिव प्रताप सिंह इंटर कालेज और शाहू जी इंटर कालेज की छात्राएं रहीं बालीबाल और कबड्डी की टीमें जो प्रतिभाग की उनको ज्योतिषाचार्य देवेश शास्त्री और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने प्रशस्ति पत्र दिया।
क्वालीफाई के लिए फाइनल मैच और दौड़ की प्रतियोगिता दो फरवरी को होना है। बताते चलें कि वैनी खेल मैदान पर ब्लॉक स्तर की विजेता टीम जिला मुख्यालय पर चल रहे विधायक खेल महाकुम्भ 2024 में प्रतिभाग करेंगी।
उक्त खेल मैदान पर आयोजक मंडल के मनोज जायसवाल, महेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, विजय सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल, विनय सिंह, परमानंद पटेल, शिवम पटेल, मुरारी पटेल,आदि रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello