बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)नधिरा उपकेंद्र के बकरिहवा फीडर में बिजली सप्लाई महज 6 से 7 घण्टा ही चल पा रही है बाकी 18 घण्टा का समय फाल्ट खोजने में निकल रहा है।वह भी बिजली कब से कब तक रहेगी या कब आएगी यह पहेली बना हुआ है।शासन के निर्देश पर ग्रामीण अंचल में 18 घण्टा बिजली सप्लाई महज खाना पूर्ति साबित हो रही है।लाइनमैन जर्जर उपकरण से रात दिन युद्ध कर रहे हैं तो बितरण निगम के अधिकारी जर्जर उपकरण बदलने के नाम पर चुप्पी साधे पड़े है।नधिरा सब स्टेशन पर तैनात कर्मियों से बिजली सम्बन्धित जानकारी के लिए फोन करने पर ऐसे भड़क रहे हैं जैसे किसी सांड को लाल कपड़ा दिखा दिया गया हो।बिजली आपूर्ति की हालत यह हो गयी है कि घरों में लगाएं गए इन्वर्टर बैटरी टार्च मोबाइल तक चार्ज करने में लोगों को पसीना आ रहा है।गाँवो के रहवासियों की रात अंधेरे में कट रही है तो बरसात में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा सिर चढ़ के बोल रहा है।क्षेत्र के नेमना जरहा महुली रजमिलान पिण्डारी झीलों खम्हरिया महरीकला सहित दर्जनों गांवों की लगभग 50 हजार आबादी रोशनी के लिए परेशान है।बिजली के अभाव में पेयजल संकट सुरसा की तरह मुँह फैलाए खड़ी है।जर्जर उपकरण कब बदले जायेगें यह किसी को जानकारी नही है।इलाकाई जेई हों या फिर बितरण निगम के हर बड़े अधिकारी सब के सब निर्माणाधीन 132/33 केवीए किरबिल सबस्टेशन की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।पिपरी से नधिरा बभनी बीजपुर उपकेंद्र को आने वाली 33 केवीए मेन लाइन महीने भर से खराब पड़ी है 18 घण्टा आपूर्ति के लिए किसी तरह नमामि गंगे जलकल फीडर की लाइन पर पूर्ण रूप से अधिकारी और कर्मचारी आश्रित हैं।बताया जाता है कि पिछले 15 दिन से आपूर्ति बदहाल हुई है तो आज तक तश के तश बनी हुई है।खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद पड़ी है कब तक आपूर्ति बहाल होगी यह कोई नही बता पाया।
