– नदी नाले से रेत व पत्थर निकलवाकर किया जा रहा धड़ल्ले से प्रयोग।
– गुणवत्ता विहिन मटेरियल से बन रहे साईड वाल में जिम्मेदार द्वारा की जा रही है अनदेखी।
– मानक की अनदेखी से है ग्रामीणों में काफी नाराज़गी।
सोनभद्र/ बभनी (नरेश गुप्ता) बभनी विकास खण्ड के डुभा ग्राम पंचायत के गहवान टोला में साईड वाल चढा भ्रष्टाचार की भेंट। गुणवत्ता विहिन मटेरियल से बन रहा साईड वाल में ग्रामीणों में है काफी नाराजगी। यूं कहा जाए तो बन रहे साईड वाल (रिंगवाल) में स्थानीय नदी नाले से रेत व अन्य मटेरियल निकालकर लगाया जा रहा है जानकारी के अनुसार विकास खंड बभनी डुभा ग्राम पंचायत के गहवान टोला में लाखों की लागत से बन रहे साईड वाल भ्रष्टाचार से ग्रामीण परेशान है।
ग्रामीणों ने बताया कि ज़िम्मेदार अधिकारी कभी नहीं आते हैं साइड पर पिछले कई दिनों से गुणवत्ता विहीन काम चल रहा है और साईड वाल में मानकों की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीण रामखेलावन रामरूप जमनिया देवी राधाकृष्णन, प्यारे मोहन जगरनाथ आदि स्थानीय ग्रामीणों ने मामले को लेकर जिला अधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते कार्यवाही की मांग की है इस बाबत खंड विकास अधिकारी बभनी अजित यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने ने बताया मामला संज्ञान में आया है संबंधित जेई से देखवा रहा हूं इसमे जो भी दोषी होगा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Author: Pramod Gupta
Hello