September 1, 2025 8:57 am

सफाई कर्मी चुनाव: अध्यक्ष जयप्रकाश, ब्लॉक महामंत्री अजय ओझा एवं कोषाध्यक्ष शंभूनाथ निर्वाचित

दुद्धी /सोनभद्र:उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज मंगलवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलता रहा और दुद्धी ब्लाक में तैनात सफाई कर्मियों के द्विवर्षीय संगठन का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के हुआ।चुनाव अधिकारी राजेश कुमार एवं कृष्ण मुरारी के द्वारा अध्यक्ष ,महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग कराया जा रहा है, जिसमे कुल 128 मतदाताओ ने अपने मतों का प्रयोग किया, ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारो मे जयप्रकाश पुत्र ईश्वर दयाल के चुनाव चिन्ह (कार) को 67 वोट मिले, जबकी उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार के चुनाव निशान ट्रक को 42 वोट प्राप्त हुए एवं लक्ष्मी शंकर के चुनाव निशान (ट्रैक्टर) को 17 वोट मिले, एक वोट अवैध घोषित हुआ।इस तरह से अध्यक्ष पद के लिए 25 वोटो से जयप्रकाश विजयी घोषित हुए।इसी तरह ब्लॉक महामंत्री पद के लिए अजय ओझा चुनाव चिन्ह( कुर्सी) को 82 वोट मिले तो उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्याम देव चुनाव निशान (मेज) को 45 मत प्राप्त हुए वही दो मत अवैध घोषित हुए इस तरह से 37 मतों से अजय कुमार ओझा विजय घोषित हुए।कोषाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें शंभू नाथ चुनाव निशान आम को 74 मत प्राप्त हुए तो वही शिव प्रसाद सिंह चुनाव निशान कला को 51 मत मिले,एवं दो मत अवैध घोषित हुए, इस तरह 23 मतों से शंभू नाथ ने जीत हासिल किया, चुनाव परिणाम घोषित होते हुए सभी नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी को फूल महिलाओं से स्वागत करते हुए मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा किया गया और उनके अग्रिम परी के लिए बधाई दी गई,

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!