September 1, 2025 8:57 am

परिवर्तनकारी योजना नव्या की सोनभद्र से हुई ऐतिहासिक शुरुआत

– नव्या योजना से बेटियों को मिलेगा आत्मबल और नई पहचान

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) उत्तर प्रदेश के आकांक्षी जनपद सोनभद्र से मंगलवार को 16 से 18 वर्ष की किशोरियों को आत्मबल, आत्मविश्वास और नई पहचान देने वाली पहल नव्या का भव्य शुभारंभ हुआ। नव्या’एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसे कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है।

नव्या योजना के शुभारंभ के अवसर पर कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चैधरी ने कहा कि किशोरियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नव्या की शुरुआत की गई है। 16 से 18 वर्ष की किशोरियों, जिन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चिन्हित किया गया है, उन्हें हम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत शॉर्ट टर्म व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। यह प्रशिक्षण केवल रोजगार तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि हमारा प्रयास होगा कि ये बेटियाँ छोटे-छोटे व्यापार और स्वयं के उद्यम स्थापित करने में भी सक्षम बन सकें। इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम की शुरुआत आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से हो रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि नव्या कार्यक्रम किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह हमारी साझा प्रतिबद्धता है कि हम किशोरियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी और सशक्त नागरिक बनने के योग्य बनाएं।

इस अवसर पर सांसद छोटेलाल खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व सांसद राम शकल, जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, तथा मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, सोनल मिश्रा (अतिरिक्त सचिव, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय) और पंकज श्रीवास्तव (स्टेटिस्टिकल एडवाइजर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय) उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और पीएम विश्वकर्मा के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!