(कनैयालाल )वैनी सोनभद्र चतरा क्षेत्र के सदर तहसील क्षेत्र के सोमा गांव में पिछले एक सप्ताह से पटना रेंजर के इशारे पर आदिवासियों की जमीनों पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है आदिवासियों का आरोप है कि जमीन हम लोग बाप दादा के जमाने से जोत कोड़ कर रहे हैं बनअधिकार अधिनियम के तहत दावे पत्र भी भर गए हैं उसके बावजूद बन कर्मी आकर खड़ी फसल पर जेसीबी चला रहे हैं इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति सदस्य व पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा बुद्धिनारायण धांगर ने पटना बन रेंजर व कतिपय बन कर्मियों की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए जिलाधिकारी से आदिवासियों का उत्पीड़ बंद करने की मांग की है
इस संबंध में पूर्व मंडल अध्यक्ष बुद्धिनारायण धांगर ने बताया कि सोमा गांव में धागर चेरो व अन्य जाति के गरीब बरसों से जमीन पर काबिज हैं और कोई मिर्च कोई टमाटर तो कोई सरसों की फसल बोए है पिछले एक सप्ताह से सचिन नाम का बनकर्मी जेसीबी लेकर फसलों की खुदाई करवा रहा है घरों के इर्द-गिर्द भी गहरी खाई खोद दी गई है इसे आने जाने का मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से हम लोग इस जमीन पर काबिज है इसके पूर्व पटना वन रेंज के लोगों द्वारा आदिवासियों को प्रताड़ित किया जाता रहा है बुद्धिनारायण का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय संज्ञान में लेकर आदिवासीओं का उत्पीड़न बंद करवाना चाहिए समूचे वन रेंज में यदि देखा जाए तो तमाम दबंग किस्म के लोग अवैध तरीके से बनभूमि पर काबिज है उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही सिर्फ गरीब आदिवासियों की जमीनों पर जेसीबी चलाये जा रहे हैं
