सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया एवं एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता एवं संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया। संगोष्ठि को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी ही नहीं, एक महान शिक्षाविद्, देशभक्त, राजनेता, सांसद, अदम्य साहस के धनी और सहृदय और मानवतावादी थे। भारत के राष्ट्रवादी महापुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों में संपूर्ण भारत दिखता था। वे सम्पूर्ण भारत को एक रूप मानते थे। समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा कि जनसंघ की स्थापना ब्रिटिश सरकार की भारत विभाजन की गुप्त योजना और षडयंत्र को एक दल विशेष के नेताओं ने अखण्ड भारत संबंधी अपने वादों को ताक पर रखकर विभाजन स्वीकार कर लिया। तब डॉ मुखर्जी ने बंगाल और पंजाब के विभाजन की मांग उठाकर प्रस्तावित पाकिस्तान का विभाजन कराया और आधा बंगाल और आधा पंजाब खंडित भारत के लिए बचा लिया। संगोष्ठि मे मुख्यरुप से पूर्व सांसद रामशकल, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, पेट्रोलियम समिति के डायरेक्टर शारदा खरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह सहित सभी मण्डल प्रभारी, मण्डल संयोजक एवं पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello